कद उसका ,
कुछ बहुत बड़ा न था
पर जिम्मेदारियों का बोझ
कहीं बड़ा उसके कंधे चढा था
याद है मुझे
लाल रंग का एक फटा सा कपड़ा
जो उसके कंधे पर पड़ा था
और उससे झांकती
एक नन्ही सी जान
था वो उसका भाई
उसकी आंखों में मैंने पढ़ा था
लू के थपेडे और धूप की तपिश
बर्दाश्त करती
जीने के लिए लड़ रही थी
एक गाड़ी से दूसरी तक
हाथ फैलाये विंनती कर रही थी
एक पायी तो कया
रोटी का एक टुकडा भी
नसीब न था
उसकी अरज को हर राहगीर ने
आगे बढ़ा दिया
भूख को जब
पानी से बुझाने की सोची
तो नलके के मालिक ने भी
उसे भगा दिया
सड़क के किनारे पड़े डिब्बे से
उसने कुछ निकाला
शायद कुछ खाने को था
पुरा या आधा निवाला
उसके हिस्से तो कुछ न आया
पुरा ही अपने भाई को खिलाया
सिग्नल हुआ और ड्राईवर ने
गाड़ी को आगे बढाया
फ़िर उस रस्ते पर
कभी दिखे नहीं दोनों
न ही उनके बारे में
किसी ने जाना
अखबार में जब तस्वीर देखि
तब मैंने पहचाना
सड़क किनारे जो लावारिस पड़े थे
वही थे वो मासूम
जो किसी काली गाड़ी से
कुचले गए थे
ये मैंने तब क्यूँ न जाना
उनकी मौत पर,
न कोई रोया ,न चिल्लाया
यूँ ही गुमनाम सी ज़िन्दगी थी उनकी
और न जाने उन जैसे कितनों की
न ही जिनका कोई अपना
समझा सभी ने उन्हें पराया
अपनी ही ज़िन्दगी में मशरूफ
किसे फुर्सत है इतनी
किसी और के दर्द का
जो एहसास करे
उम्मीद करती हूँ
क़यामत से पहले हो ऐसी सुबह
जब इंसान ख़ुद से ज्यादा
इंसानियत से प्यार करे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Total Pageviews
Categories
- AUTOBIOGRAPHICAL (3)
- dedication (6)
- emotion (1)
- erratical writing (5)
- expression (1)
- fiction (8)
- general (1)
- life (1)
- love (7)
- memoir (6)
- personal (14)
- philosophical scoop (1)
- poem (18)
- relation (3)
- social (3)
- story (10)
Popular Posts
-
रात के अंधेरे में इन आँखों ने कई बार ज़िन्दगी को बिखरते देखा है ख़्वाबों की इमारत टूटते तो उम्मीदों का दामन छूटते देखा है बादलों को रंग बदलते...
-
" Fragile pixie " Everything around her is imbued with a breathless sense of wonder,the magical charm of love. The dew drops,set...
-
Continued…….. Everything looked beautiful, felt beautiful…… Together they were always happy and complete. That night Rini poured her heart ...
-
half: a kiss 9th october 4:00 in the morning, phone rings aisha-(sleepy yet awake)"hello!" no reply aisha -"hello"...
-
Everyone in his/her life experiences some incidents. Good or bad or may be the one’s which mark the beginning of lifelong confusion. I have...
-
Rini was going through an emotional turmoil, the euphoria, the romance, the thril...
-
तुझ संग कुछ इस तरह जुड़ी है मेरी हर बात की मुझ संग चलती गई तेरी हर याद दोस्ती तेरी अनमोल है मेरे लिए सुंदर हैं पल ,वो पल जो साथ जिए ...
-
Continued… Under the streaming hot water she opened herself to the reality and had a great laugh at herself. Completely drenched with tears...
-
बड़ी भोली थी वो जो यूँ प्यार कर बैठी हज़ारों सपने आँखों में लिए यूँ इकरार कर बैठी अरमानों को तस्वीर देने तकदीर से टकरार कर बैठी बड़ी भोली ...
-
Continues.. Let it be a typical weekend night, let’s party , said arjun, hoping to put her at ease. Going giddy headed with all that partyi...
About Me
Followers
Labels
- AUTOBIOGRAPHICAL (3)
- dedication (6)
- emotion (1)
- erratical writing (5)
- expression (1)
- fiction (8)
- general (1)
- life (1)
- love (7)
- memoir (6)
- personal (14)
- philosophical scoop (1)
- poem (18)
- relation (3)
- social (3)
- story (10)
Powered by Blogger.
You can replace this text by going to "Layout" and then "Page Elements" section. Edit " About "
wo raasta uska safar tha,aur shayad manzil.
umeed hamara safar hai,aur shayad manzil.