प्यार बहुत खूबसूरत होता है
और उसका एहसास
और भी ज्यादा खूबसूरत
और यूँ इकरार करने से पहले
निगाहें आपके सामने ही उठा करती थीं
और जब से हमने इस चाहत को चाहा है
नज़रें सिर्फ़ आपको देख झुका करती हैं
तन्हाई में बैठ , आपको याद कर
हम अक्समात मुस्कुराया करते हैं
और आप जब सामने आते हैं
तो पलकें झुकाया करते हैं
u've written it with ur experience or it's just ur scribbling thoughts..anyway one thing is clear dat...screaming words can also sing love songs..ha ha ha...