रात

Wednesday, September 23, 2009

रात के अंधेरे में

इन आँखों ने कई बार

ज़िन्दगी को बिखरते देखा है

ख़्वाबों की इमारत टूटते

तो उम्मीदों का दामन छूटते देखा है

बादलों को रंग बदलते

तो तारों को डूबते देखा है

कई बार आंसुओं से छलकती खामोशी

तो कभी हँसी को गूंजते देखा है

हाँ , रात के इस अंधेरे में कई बार

ख़ुद को बिगड़ते

तो कभी संवरते देखा है

शायद तभी कहते अंधेरे को घना हैं

पहलू में अपने समेटे कायनात

न जाने ये कब से तना है !!

Anuराधा

Saturday, September 12, 2009

तुझ संग कुछ इस तरह जुड़ी है
मेरी हर बात
की मुझ संग चलती गई
तेरी हर याद
दोस्ती तेरी अनमोल है
मेरे लिए
सुंदर हैं पल ,वो पल
जो साथ जिए
पहले कभी मिलती
तो उन पन्नों को भी रंग लेती
वो लम्हें ,वो पल
जिनमें न था कोई पास
थी केवल एक आस
तुझ संग कुछ इस तरह जुड़ी है
मेरी हर बात
तुझसे मिलना मेरा नसीब था
बिछड़ना मेरी मंजिल
बिछड़ कर भी साथ रहे
ये साथ भी अजीब था
तेरी दोस्ती,
हर राह पर थी मेरे साथ
मेरे लडखडाते क़दमों को सँभालते
वो तेरे हाथ ,
ख़ुद को बिखरते
जब मैंने पाया
फ़िर मुझमें विश्वास जगाया
अकेली नहीं हूँ मैं
न आज ,न कभी
अनु के संग है राधा
तो
अनुराधा हुई न साथ
तुझ संग कुछ इस तरह जुड़ी है
मेरी हर बात !!



HAAPY B'DAY DEAR!

तस्वीर

Tuesday, September 8, 2009
this one is for you mate(amit).after reading your post(suicide Vs crime) i felt that there was sumthing irking me. how easily v let our lives go,without thinking...
n suddenly v realise that v r in the middle of nowhere.
LIFE is very beautiful,lets live it n let others also live to the fullest.
n make living worthwhile. I cudn't think of a title to it so i leave it you.


And at the end,its not the years in your life that count.
Its the life in your years-ABRAHAM LINCOLN.



न नाम, न पता
न ज़िन्दगी,न तकदीर
रह जायेगी तो सिर्फ़ एक तस्वीर
जिसकी शख्सियत किसी दीवार पर टंगी
नज़र आएगी


न जिस्म की खुशबू,न साँसों की नमी
कुछ दिनों में ये चेहरा भी दुनिया भूल जायेगी


यादें ख़ुद को तलाशेंगी कहीं
पर मसरूफियत में वो भी गुम हो जायेंगी



अंधेरे में मिलेगा सुकून
रोशिनी में आँखें चौन्धियाएंगी
रह जायेगी तो सिर्फ़ एक तस्वीर
जिसकी शख्सियत किसी दीवार पर टंगी
नज़र आएगी


ज़िन्दगी ख़ुद को समेट ,
एक तारिख बन जायेगी
तारिख जो तस्वीर के संग नज़र आएगी
बस यूँ ही ज़िन्दगी
तारिख से शुरू हो,तारिख पर ख़त्म हो जायेगी


रह जायेगी तो सिर्फ़ एक तस्वीर
जिसकी शख्सियत किसी दीवार पर टंगी
नज़र आएगी...












live to love ,love to live

Monday, September 7, 2009

love gives u wings to fly

a fairy land to live in

rainbow colors to paint ur world

but only if its true....

and unconditional..

not the one which changes with season.

keep loving !




तुझे पाने के सिवा

कोई और चाह न थी

जो पाया,

तो तेरे इश्क की चाह हुई

जानी जब उसकी गहराई

तो डूब जाने की चाह हुई

डूबी,

तो किनारे की चाह हुई
जो हाथ थामा

तो साथ चलने की चाह हुई

कभी थमने की,

तो कभी उड़ने की चाह हुई

यूँ तुझे पाने के बाद जाना

क्यूँ अचानक ज़िन्दगी की चाह हुई!

your best friend

Thursday, September 3, 2009


"This is in context to my previous post"


लिखना चाहती थी कुछ आज
मगर लिख पायी
फ़िर तेरी यादों से
मेरी आँखें भर आयीं
क्यूँ मैंने तुम जैसे दोस्त को खोया
ये सोच आज
मेरा दिल बहुत रोया
हर दुआ में आज तेरा ही नाम आया
तुम जैसा दोस्त मिलता है नसीब से
पर देखो मुझ बदनसीब को
जिसने तुम्हें पाकर भी खोया
क्यूँ मैं एक अच्छा दोस्त भी बन पाया
तुमने हमेशा मुझे खुशियाँ दीं
और आंसुओं के सिवा कुछ पाया
आज दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करना चाहती हूँ
तहे दिल से दुआ करना चाहती हूँ
मिलें तुम्हें खुशियाँ तमाम
तेरे सारे आँसू आज से मेरे नाम
ज़िन्दगी में कभी मुझे याद करना
लेकर मेरा नाम वक्त बर्बाद करना
हर दोस्त होगा मुझ जैसा
ये सोच कभी
दोस्ती से इनकार करना

my best friend

Wednesday, September 2, 2009

He is my best friend

but doesn't want to be

just the one

He says he loves me

and had never loved one.

with broken heart

and tears in his swollen eyes

he says he needs me

and had never felt

such an urge for someone

i asked him to give me sometime

but was still unable to decide

what to say and what to hide

what is true and what is right

with whom to share my difficulty

i was just about to think

something i recalled

and,suddenly my eyes blinked

He is my best friend

but doesn't want to be

just the one

I want him to be happy

forever and for all

He says he is happy

when he is with me

then why tears

in his eyes do i see

He is my best friend

And, I want him to be

just the one

close to my heart

near to my life

far away from sorrows

the love is alive!







"one must never mingle relations"

देखा अनदेखा

Tuesday, September 1, 2009
कभी तारों में ढूँढी तकदीर अपनी

कभी चाँद को ही हमसफ़र मान लिया

कभी आँखें बंद कर एक सपना देखा

कभी सपने को ही हकीकत जान लिया!